World Water Day,आईबी कॉलेज में विश्व जल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
376
World Water Day
World Water Day
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
World Water Day: आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में मंगलवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर पर्यावरण विभाग के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। साथ ही यह जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करता है। World Water Day

जल संरक्षण की शपथ दिलाई

उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। किताबी दुनिया और किताबी ज्ञान को हममें से बहुत कम ही असल जिंदगी में उतार पाते हैं और इसी का नतीजा है कि आज भारत और विश्व के सामने पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। World Water Day इसके बाद पर्यावरण विभाग की संचालिका प्रो अंजलि गुप्ता ने स्टाफ के सभी सदस्यों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई, जिसमें सबने यह प्रण लिया कि हम सब इस अमूल्य धरोहर का संरक्षण करेंगे। इसके उपरांत वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ निधान सिंह ने सभी उपस्थित जनों को महाविद्यालय में लगाये गए तीन रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट्स के बारे में विस्तार से बताया और सभी को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। World Water Day

 

World Water Day
World Water Day

ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई

इस दिन को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण विभाग ने एक ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने इस प्रतियोगिता के संदर्भ में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं स्वः-मूल्यांकन के लिए अत्यंत उपयोगी होती हैं और यह एक उपयुक्त माध्यम है जिससे हम विद्यार्थियों को उपयोगी दिनों के बारे में जागरूक कर सकते है । इस प्रतियोगिता की संयोजिका प्रो अंजलि गुप्ता ने बताया की देश भर से इस क्विज में 125 से अधिक स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। World Water Day

इस प्रकार रहे क्विज प्रतियोगिता के परिणाम World Water Day

प्रथम स्थान: भावना चुघ बी.एस.सी द्वितीय वर्ष, आई.बी.महाविद्यालय, पानीपत।
द्वितीय स्थान : आकाश बी.एस.सी द्वितीय वर्ष, आई.बी.महाविद्यालय, पानीपत।
तृतीय स्थान : कशिश धींगरा बी.सी.ए द्वितीय वर्ष, आई.बी.महाविद्यालय, पानीपत। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। World Water Day
ये रहे मौजूद World Water Day
इस क्विज के आयोजन में प्रो अश्वनी गुप्ता, प्रो निशा गुप्ता और प्रो मानित कौर की भूमिका सराहनीय रही। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रो अंजलि गुप्ता को बधाई दी। आज के कार्यक्रम में प्रो पी.के. नरूला, प्रो रंजना शर्मा, डॉ मोहम्मद ईसाक, डॉ रामेश्वर दास, डॉ किरण मदान, डॉ पूनम मदान, डॉ. सुनीत शर्मा, डॉ. निधान सिंह, डॉ विक्रम कुमार, प्रो. पवन, डॉ निधि, डॉ जोगेश, प्रो अजय पाल सिंह, डॉ सुनीता , प्रो राजेश कुमार, डॉ विनय वाधवा, प्रो अश्वनी गुप्ता, प्रो विनय भारती, प्रो निशा, प्रो मानित कौर, प्रो साक्षी, प्रो वनिता, प्रो रूहानी, प्रो राजेश बाला, प्रो सोनिया धींगरा, प्रो रितिका, प्रो करुना, प्रो रीना, प्रो सोनिया वर्मा, प्रो सोनल, प्रो सोनिया विरमानी, प्रो सुखजिंदर, प्रो मनीष, राम प्रसाद, राम मेहर, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।