World War Fear: इजरायल-हिजबुल्लाह के हमलों के बाद बढ़ा महायुद्ध का खतरा

0
253
World War Fear इजरायल-हिजबुल्लाह के हमलों के बाद बढ़ा महायुद्ध का खतरा
World War Fear : इजरायल-हिजबुल्लाह के हमलों के बाद बढ़ा महायुद्ध का खतरा

The Danger Of World War, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल और ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच हमलों के बाद मिडिल ईस्ट में नई जंग का खतरा बढ़ गया है। दरअसल, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 300 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे हैं जिसके बाद इजरायली सेना ने 100 फायटर जेट से दक्षिण लेबनान स्थित हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर धावा बोल दिया और कहा जा रहा है कि इससे वहां बड़े पैमाने पर तबाही मची है।

इजरायल व हिजबुल्लाह के अलग-अलग दावे

हिजबुल्लाह ने जहां हमलों में इजरायली सेना के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया, वहीं इजरायल ने हमले में हिजबुल्लाह के ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। उधर लेबनान मीडिया का दावा है कि दक्षिण लेबनान के कई शहरों में इजयाइल की सेना ने हमला किया है, जिससे वहां बड़ी तबाही मची है। उसने बताया है कि इन हमलों के कारण इलाके में महायुद्ध छिड़ने का खतरा बढ़ गया है और साथ ही इससे गाजा में युद्ध विराम समझौते के प्रयास विफल हो सकते हैं।

इजरायल ने ज्यादातर ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया

बताया जा रहा है कि इजरायल को पहले ही हिजबुल्लाह के हमले की भनक लग गई थी और उसने उसके ज्यादातर ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से बताया गया कि वह और उनके रक्षा मंत्री योआव गैलेंट तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय से पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। दूसरी तरफ उधर इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्लाह द्वारा इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी किए जाने का दावा किया।

इजरायली सेना के प्रवक्ता का बयान

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, इन खतरों से बचने के लिए आत्मरक्षा में इजराइली सेना लेबनान में उन आतंकी ठिकानों पर हमला कर रही है, जहां से हिजबुल्लाह इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था। उन्होंने पहले ही सचेत किया था कि हिजबुल्लाह इजराइल में ‘जल्द ही मिसाइल और ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बजने लगे।

जानिए हिजबुल्लाह क्या दावा कर रहा

हिजबुल्लाह ने बताया है कि उसने एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर हमला किया है और इस स्थल की बाद में जानकारी दी जाएगी। साथ ही उसने कहा, दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम’ प्लेटफॉर्म को भी निशाना बनाया गया है। हिजबुल्लाह ने यह भी कहा कि ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए इजरायली  हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फौद शुकूर की हत्या के जवाब में किए गए।

युद्ध विराम समझौता होने पर रोके देंगे जंग : हिजबुल्लाह

इजरायली  हमले में हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर की मौत और ईरान में हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद से यह आशंका तेज हो गई थी कि गाजा पट्टी में जारी इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है। इजरायल व हिजबुल्लाह के बीच हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब मिस्र हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध को समाप्त करने के लिए नए दौर की वार्ता की मेजबानी कर रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि युद्ध विराम समझौता होने पर वह युद्ध रोक देगा।

इजरायल हवाई यातायात प्रभावित

लेबनान में इजरायली हवाई हमलों के बाद तेल अवीव के बाहर स्थित इजरायल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों का मार्ग रविवार को परिवर्तित कर दिया गया तथा अन्य विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई।