Aaj Samaj (आज समाज), World University Games, करनाल, 21 जून, इशिका ठाकुर: करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज के 2 विद्यार्थी चीन में आयोजित वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेंगे। इस पर जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने बताया कि कॉलेज के 2 विद्यार्थी सावन और समीर चौधरी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 28 जुलाई से 9 अगस्त 2023 तक चीन के चेनगेडू में आयोजित विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे, उन्होंने कहा कि कॉलेज के लिए बहुत ही गौरव की बात है, कि कॉलेज विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये दोनों विद्यार्थी पहले भी ऑल इंडिया युनिवर्सिटी तथा खेलों इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। साथ ही बेस्ट अटैकर और बेस्ट सटैर की भूमिका भी निभा चुके हैं। प्राचार्य ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां उनको सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Case Of Killing : डंडा मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के एक आरोपी को घरौंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook