नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां एमसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए प्रतिद्वंदी टीम को पारी और 137 रन से हरा दिया। भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में यह लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और अब उसके 200 अंक हो गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में 200 अंकों का आंकड़ा छूने वाली भारत पहली टीम बन गयी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 67.2 ओवर में 189 रन पर ध्वस्त कर दूसरा टेस्ट पारी और 137 रन से जीत लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा।
वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉ़इंट टेबल
टीम मैच जीते हारे ड्रॉ अंक
भारत 4 4 0 0 200
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 60
श्रीलंका 2 1 1 0 60
आॅस्ट्रेलिया 5 2 2 1 56
इंग्लैंड 5 2 2 1 56
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0
द. अफ्रीका 2 0 2 0 0