World Test Championship: India will use seven number jerseys without Dhoni: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : धोनी के बिना क्या सात नंबर की जर्सी इस्तेमाल करेगी टीम इंडिया

0
268

नयी दिल्ली। आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार सफेद कमीज पर जर्सी नंबर डाले जायेंगे और 22 अगस्त से एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम दो नंबरों का इस्तेमाल शायद ही करे । सचिन तेंदुलकर की दस नंबर की जर्सी को बीसीसीआई ‘अनधिकृत रूप से रिटायर’ कर चुका है । जब तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर ने इसे मैच के दौरान पहना तो सोशल मीडिया पर उनकी काफी खिंचाई हुई । समझा जाता है कि अधिकांश भारतीय खिलाड़ी अपनी सीमित ओवरों की जर्सी के नंबर ही इस्तेमाल करेंगे । बीसीसीआई के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘‘ विराट 18 और रोहित 45 नंबर पहनेगा । अधिकांश खिलाड़ी अपनी वनडे और टी20 जर्सी के नंबर पहनेंगे । एमएस चूंकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो जर्सी नंबर सात उपलब्ध रहेगी लेकिन बहुत कम संभावना है कि कोई खिलाड़ी इसे पहने ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सात नंबर जर्सी का ताल्लुक सीधे एमएस से है । वनडे श्रृंखला के बाद ही वेस्टइंडीज में नंबर वाली जर्सी पहुंचेंगी ।’’ आम तौर पर जर्सी रिटायर नहीं की जाती लेकिन भारतीय क्रिकेट में धोनी का कद इतना बड़ा है कि बीसीसीआई उनकी जर्सी रिटायर कर सकता है । धोनी ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । वह अपनी क्षेत्रीय सेना की पेराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने बिताने के लिये इस दौरे से बाहर हैं ।