करनाल के नागरिक अस्पताल में केक काटकर मनाया विश्व टीबी डे

0
159
world-tb-day-was-celebrated-by-cutting-cake-at-civil-hospital
world-tb-day-was-celebrated-by-cutting-cake-at-civil-hospital

इशिका ठाकुर , करनाल, 24मार्च:
शुक्रवार को देश भर में विश्व टीबी दिवस मनाया गया। करनाल के जिला नागरिक अस्पताल में पीएमओ डॉ. रेनू चावला के नेतृत्व में डॉक्टरों ने केक काटकर टीबी दिवस मनाया और लोगों को टीबी प्रति जागरूक किया।

लोगों को टीबी के प्रति किया जागरूक

इस अवसर पर डॉ. रेनू चावला ने कहा कि टीबी स्वास्थ्य विभाग की टीम देश को टीबी मुक्त करने के लिए प्रयासरत है और सरकार भी टीबी को लेकर गंभीर है। सरकार द्वारा लगातार लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिस तरह से सभी टीबी को देश से खत्म करने के प्रयास में लगे हुए। एक दिन हमारा देश टीबी मुक्त होगा। करनाल स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों को स्क्रीनिंग की जा रही।

जिन लोगों में लक्षण मिल रहे है उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। जिसके अच्छे प्रणाम मिल रहे है। वहीं डॉ. रेनू ने लोगों को जागरूकता संदेश देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को 15 दिन से खांसी है तो वह तुरंत अस्पताल में अपने सारे टेस्ट करवाकर अपना इलाज शुरू करें और जागरूक रहें।

यह भी पढ़ें : गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए नागरिक अस्पताल में नहीं कोई व्यवस्था, मजबूरन बैठना पड़ता है जमीन पर

यह भी पढ़ें : शाम के नाश्ते में बनाये पालक ओट्स वड़ा

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी को मिली सजा मामले में जिला सचिवालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook