संजीव कौशिक,रोहतक:
World Sparrow Day By Volunteer’s Club : परम सदगुरू श्री बाबा बालकपुरी महाराज जी की असीम कृपा से एवम वॉलिंटियर्स क्लब द्वारा महामंडलेश्वर बाबा कर्णपुरी जी के सानिध्य में आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर वॉलिंटियर्स क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दाना पानी मुहिम की शुरुआत कर दी गई है। (Latest Rohtak News) यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान गर्वित सचदेवा एवं उपप्रधान कुनाल धींगरा ने बताया कि वह लगातार पिछले 4 वर्षों से यह सेवा निरंतर करते आ रहे हैं ।
Read Also: इंडस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बेबी शो समारोह:Baby show Celebrated At Indus Public School
इस मुहिम का उद्देश्य गर्मियों में कोई भी बेजुबान प्यासा नहीं रहे (World Sparrow Day By Volunteer’s Club)
गर्मियों में कोई भी बेजुबान प्यासा नहीं रहे और इसी मुहिम को घर घर पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। आज संस्था द्वारा स्वामी बालक पुरी मेमोरियल पार्क से कसोरा वितरण एवं दाना रखने की शुरुआत की।महामंडलेश्वर स्वामी करण पुरी जी ने कहा कि वह लोगों से निवेदन करते हैं इस तरह से वातावरण पहले से अधिक गर्म हो रहा है तो अधिक गर्मी होने से प्यास अधिक लगती है। हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि वे किसी भी बेजुबान को प्यासा नहीं रहने देंगे।
इस कार्यक्रम में ये रहे मौजूद (World Sparrow Day By Volunteer’s Club)
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत गिरधर, जोगिंदर बत्रा, यजुर बत्रा, दीक्षित बत्रा, पुनीत खट्टर , अकाश, यशवंत, रक्षित आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया । आप भी इस मुहिम से जुड़कर इस नेक कार्य में जुड सकते है।
Connect With Us : TwitterFacebook