Aaj Samaj (आज समाज),World Social Justice Day, पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में महिला प्रकोष्ठ विभाग एवं कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ विभाग द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  प्रो. राहुल के द्वारा 50 विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। आई.बी सनातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा सामाजिक न्याय का महत्व समाज के विकास और समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह समाज में समानता, मानवीय अधिकारों का सम्मान, और न्याय की भावना को बढ़ावा देता है।इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की विभागाध्यक्ष डॉ किरण मदान ने कहा न्याय समाज की आधारशिला होता है, जो हमे समृद्धि और समानता की दिशा की तरफ लेकर जाता है। एक समृद्ध और संघर्ष रहित समाज का निर्माण केवल सामाजिक न्याय के माध्यम से हो सकता है।इस अवसर पर कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम मदान ने कहा विश्व सामाजिक न्याय दिवस, समाज के साथ न्यायसंगत व्यवहार का प्रतीक है। मानव का पहला कर्तव्य समाज में शांति बहाल करना होना चाहिए, इसी से समाज का कल्याण होता है जिस समाज में सभी को समान अधिकार मिलते हैं, वही समाज सभ्य और न्यायपूर्ण बन पाता है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में  डॉ रामेश्वर दास, डॉ निधान, प्रो कनक, प्रो रीतिका, प्रो राहुल, प्रो खुशबू, प्रो विकास, प्रो मोहित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।