आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में विश्व मुस्कान दिवस का आयोजन 

0
305
World Smile Day Organized In Arya Bal Bharti Public School
World Smile Day Organized In Arya Bal Bharti Public School
Aaj Samaj (आज समाज),World Smile Day Organized In Arya Bal Bharti Public School, पानीपत : लोगों को मुस्कान और हंसीं खुशी का महत्व समझाने के लिए आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में विश्व मुस्कान दिवस और महान वैज्ञानिक मेघनाद साहा जयंती, महान खिलाड़ी जीवन डी घोष का जन्म दिवस मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य रहे और विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक व प्रबंधक रामपाल जागलान रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की और उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ऋषि दयानंद, स्वामी श्रद्धा नंद ऋषि दयानंद के मानस पुत्र और महान क्रांतिकारी पंडित शामजी कृष्ण वर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, आचार्य बलदेव को भी सभी वक्ताओं ने बार बार याद किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रतिभाशाली नन्हे मुन्ने छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

टेंशन मुक्त जीवन जीना है तो उसे मुस्कराते रहना चाहिए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं जिन घरों में बच्चों की हंसी की किलकारियां लगती है उन घरों में अदभूत आनन्द का वातावरण स्वत: ही बन जाता है। उन्होंने कहा कि संसार में जो व्यक्ति मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के होते हैं वही लम्बा जीवन जीते हैं यदि मनुष्य को 100 साल का टेंशन मुक्त जीवन जीना है तो उसे मुस्कराते रहना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक ने कहा महर्षि दयानंद सरस्वती हमारे आध्यात्मिक गुरु थे उनके द्वारा बताया गया मार्ग आज भी हमारे जीवन को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है महर्षि दयानंद वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जीवन के अज्ञान के अंधकार को हटाकर जीवन में ज्ञान का प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि अज्ञानता और अंधविश्वास पर यकीन करने वाले व्यक्ति का ह्रदय कमजोर हो जाता है और वह कोई भी विवेकपूर्ण निर्णय नहीं ले पाता।