Aaj Samaj, (आज समाज), World Press Freedom Day,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। देश की मीडिया के माध्यम से ही लोगों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों तथा देश विदेश की जानकारी मिलती है। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने आज जिला न्यायालय के एडीआर सेंटर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सेमिनार में कही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही लोगों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी प्रकार की जानकारी हो, उसको आम जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया का अहम रोल रहता है। किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी सामान्य ज्ञान मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। इसमें सभी स्तंभ मजबूत है। सबके अपने कर्तव्य तथा कार्य क्षेत्र है। सभी स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहे हैं। यही कारण है कि इस देश में प्रेस की स्वतंत्रता उसी तरह बरकरार है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों को कई बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में हैं। सच को सामने लाने और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते हैं। किसी भी प्रजातांत्रिक देश के लिए पत्रकारिता का स्वतंत्र रहना बहुत जरूरी है।
उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे इसी प्रकार जन सरोकारों को आगे रखते हुए अपना कार्य करें। जीवन में हर क्षेत्र में जोखिम तथा चुनौतियां होती है। हमें सब चुनौतियों का सामना करते हुए अपना कर्तव्य इसी प्रकार निभाना है। आजादी से पहले से ही इस देश में पत्रकारिता की जड़ें मजबूत रही हैं। इन जड़ों को मजबूत रखने में पत्रकारों की भी अहम जिम्मेदारी होती है।
यह भी पढ़ें : Chief Judicial Magistrate Danish Gupta : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को : दानिश गुप्ता
यह भी पढ़ें : Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बार एसो. को भेजे 5 लाख रुपये
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…