आज समाज डिजिटल, पानीपत :
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में गीता इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यवक्ता हरियाणा फार्मास्युटिकल मैन्यूफ़ैक्चरिंग के अध्यक्ष आरएल शर्मा व वित्त सचिव संजीव वेद ने छात्रों को दुनिया भर में स्वास्थ्य पर फार्मेसी के सकारात्मक प्रभाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीयू के प्रो चांसलर अंकुश बंसल व वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह ने की। वही कार्यक्रम का संचालन गीता इंस्टिट्यूट ऑफ फ़ार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ सुनील जावला ने किया।

दुनिया भर में स्वास्थ्य पर फार्मेसी के सकारात्मक प्रभाव पर हुई चर्चा

इस अवसर पर आरएल शर्मा ने बताया कि 25 सितंबर 2009 में तुर्की के इंस्ताबुल शहर में अंतराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फैडरेशन काउंसिल द्वारा विश्व फार्मेशिस्ट दिवस की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा की इस वर्ष दुनिया भर में स्वास्थ्य पर फार्मेसी के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करना है। साथ ही फार्मेसी पेशे के बीच एकजुटता को मजबूत करना है। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ सुनील जावला ने छात्रों को फार्मेसिस्ट के दायित्वों को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जीयू के प्रो चांसलर अंकुश बंसल, वाइस चांसलर डॉ विकास सिंह, फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ सुनील जावला व डॉ सुनैना भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: पंजाब एग्रो द्वारा जिला स्तरीय जैविक खेती जागरूकता शिविर

ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री डॉ. मनसुख मंडावीय ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी से की बात

ये भी पढ़ें: पाइट एलुमनी एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बने हर्षित कक्‍कड़

 Connect With Us: Twitter Facebook