आईबी कॉलेज पानीपत में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया

0
335
आईबी कॉलेज पानीपत में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया
आईबी कॉलेज पानीपत में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(World Password Day celebrated at IB College Panipat) पूरे विश्व में वर्ल्ड पासवर्ड डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। वर्ल्ड पासवर्ड डे के दिन लोग एक-दूसरे को सही पासवर्ड रखने और साथ ही हैकर्स से बचने के सुझावों की जानकारी सांझे करते हैं। वर्ल्ड पासवर्ड डे को हर साल मई के महीने के पहले गुरुवार के दिन मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईबी महाविद्यालय में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को वर्ल्ड पासवर्ड डे सेलिब्रेट किया गया। इस संदर्भ में प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा पासवर्ड बनाना हमारे लिए बहुत जरूरी है और यह किसी भी वर्चुअल चीज की सुरक्षा के लिए तैयार किया जाता है, ताकि सिर्फ सही पासवर्ड दर्ज करने पर ही वह जानकारी नजर आए।

 

 

आईबी कॉलेज पानीपत में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया
आईबी कॉलेज पानीपत में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया

वीक पासवर्ड से आपके अकाउंट पर जालसाजों की पकड़ आसानी से बन सकती है

एक अच्छे मजबूत पासवर्ड और वीक पासवर्ड के बीच में अंतर यह है कि वीक पासवर्ड से आपके अकाउंट पर जालसाजों की पकड़ आसानी से बन सकती है। आज के समय में हमारे जीवन में बहुत से काम ऑनलाइन हो गए हैं तो ऐसे में इन चीजों के लिए मजबूत पासवर्ड तैयार करना काफी जरूरी हो गया है, जिसका दूसरा कोई भी व्यक्ति अनुमान तक न लगा पाएं। आज वर्ल्ड पासवर्ड डे पासवर्ड के बारे में ध्यान देने के लिए बिलकुल सही मौका है। इस बारे में कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर अश्वनी गुप्ता ने बताया अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, अपने पासवर्ड को आपको किसी के साथ भी साझा नहीं करना चाहिए, जिसमें भरोसेमंद परिवार के सदस्य और मित्र भी शामिल हैं।

हैकर को एक पासवर्ड मिल जाता है तो वो आपके दूसरे अकाउंट को भी टारगेट करेगा

ऐसे पासवर्ड कभी भी नहीं बनाने चाहिए जिसमें निजी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता या जन्मतिथि का नाम शामिल हो, क्योंकि इसके जरिए उनका अनुमान लगाना आसान हो जाता है। एक तरह के पासवर्ड हर जगह न रखें- कई लोग ऐसे हैं जो एक ही तरह के पासवर्ड को हर जगह इस्तेमाल करते हैं। ये सबसे खतरनाक होता है, क्योंकि अगर हैकर को एक पासवर्ड मिल जाता है तो वो आपके दूसरे अकाउंट को भी टारगेट करेगा। अगर हम सभी लोग इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो हम हैकर्स एवं जालसाजों से बाख सकते है और अपने डिजिटल अकाउंट को सेफ रख सकते हैं।