आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मेगास्टार कम्पनी के सौजन्य से डायरेक्टर अंकित भाटिया की अध्यक्षता में नशे व उसके दुष्प्रभाव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य डॉ कुंजल रहीं। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की इस वर्ष की थीम पर्यावरण की रक्षा करें पर बोलते हुए डॉ कुंजल ने बताया कि हमारा प्रयास अपने साथ साथ प्रकृति को बचाने व शुद्ध वातावरण के लिए होना चाहिए।
तम्बाकू के सेवन से प्रति वर्ष 80 लाख लोग अपनी जान गँवा देते हैं
क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार तम्बाकू के सेवन से प्रति वर्ष 80 लाख लोग अपनी जान गँवा देते हैं, कैन्सर, दिल व श्वसन की बीमारी के साथ जो लोग किसी प्रकार का नशा स्मोकिंग न करते हुए भी उनकी सेहत को ऐवम पूरे वातावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति का मानसिक शारीरिक व सामाजिक कल्याण की भावना है न कि केवल बीमारी से मुक्त होना है। संयोजक आशीष ने मुख्यतिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अंकित भाटिया, आशीष, तेजेंन्दर सिंह,रविंद्र झा, कुणाल, तेज सिंह आदि उपस्थित रहे।