Lebanon Serial Blasts, (आज समाज), बेरूत: लेबनान में एक दिन बाद फिर धमाके हुए हैं और इसमें 20 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले लेबनान में हजारों की संख्या में पेजर में विस्फोट हुए थे। इजरायल पर धमाके करवाने का आरोप लग रहा था और इस बीच कहा जा रहा है इजरायल ने कबूल कर लिया है कि उसने ही हिजबुल्ला को निशाना बनाकर धमाके करवाए हैं। ताइवान और हंगरी की सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है कि विस्फोटक वाले पेजर उनके देश में बनाए गए थे।
- संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
450 से ज्यादा लोग घायल
रिपोर्ट्स के अनुसार रेडियो सेट जैसे कुछ उपकरणों में ताजा विस्फोट हुए हैं और जिसमें 20 लोगों के मारे जाने के साथ ही 450 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पहले हुए पेजर सीरियल धमाकों में 12 लोग मारे गए थे और 2700 से ज्यादा घायल हो गए थे। इनमें 200 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई गई है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान में संचार उपकरणों के फटने की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
संस्कार स्थल पर हुए कई धमाके
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बेरूत में हिजबुल्ला के सदस्यों और पेजर ब्लास्ट से मारे गए बच्चे के अंतिम संस्कार के दौरान कई धमाके होने की जानकारी है। बेरूत से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक हिजबुल्ला के 3 सदस्यों और एक बच्चे की जब अंत्येष्टि की जा रही थी, तब संस्कार स्थल पर कई धमाके हुए हैं।
हिजबुल्लाह के संचार उपकरणों में हुए ब्लास्ट
लेबनान मीडिया के अनुसार, बेका घाटी के सोहमोर में अज्ञात वायरलेस उपकरणों में हुए धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है। हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संचार उपकरणों में विस्फोट हुआ है। कहा जा रहा है कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 15 से 20 विस्फोट हुए हैं। दक्षिणी लेबनान में भी लगभग इतने धमाके हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Walkie-talkie blast in Lebanon : लेबनान में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, 3 की मौत
यह भी पढ़ें : लेबनान और सीरिया में Pager Blast, भारत कितना सुरक्षित!