Israel Rescues 10 Indian Workers, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल ने वेस्ट बैंक से दस लापता भारतीय निर्माण श्रमिकों का पता लगाकर उन्हें बचा लिया है। इजराइल में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूतावास इजराइली अधिकारियों के संपर्क में है। इजरायली अधिकारी 10 लापता भारतीय श्रमिकों को वेस्ट बैंक से वापस इजराइल ले आए हैं।
अभी मामला जांच के दायरे में : भारतीय दूतावास
दूतावास के अनुसर अभी मामला जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का इजरायल से अनुरोध किया गया है। रोजगार की स्थिति निर्धारित होने तक श्रमिकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है। बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने हजारों रॉकेट दागकर इजरायल पर सबसे बड़ा हमला कर दिया था। इसके बाद फ्लस्तीनी निर्माण श्रमिकों की इजराइल में एंट्री बैन कर दी गई थी। इस खालीपन को भरने के मकसद से इजरायल सरकार की पहल के तहत पिछले वर्ष भारत से लगभग 16,000 मजदूर इजराइल पहुंचे हैं।
फ्लस्तीनियों ने गांव में रखे थे श्रमिक
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) और न्याय मंत्रालय के साथ प्राधिकरण के नेतृत्व में रात भर भारतीय श्रमिकों को बचान का अभियान चला। रिपोर्ट के अनुसार जनसंख्या और आव्रजन प्राधिकरण का हवाला देते हुए जिस गांव में श्रमिक रखे गए थे वहां से उन्हें बचाया गया।
निर्माण कार्य के लिए इजराइल आए थे श्रमिक
प्राधिकरण के अनुसार, फ्लस्तीनियों ने काम दिलाने के वादे के साथ वेस्ट बैंक के अल-जायेम गांव में श्रमिकों को फुसलाया और उसके बाद उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए। एक महीने से अधिक समय तक उन्हें गांव में रखा गया। फ्लस्तीनियों ने श्रमिकों का इस्तेमाल करके इजरायल में घुसने की कोशिश भी की। भारतीय श्रमिक निर्माण कार्य करने के लिए इजराइल आए थे।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने ‘बारबाडोस की स्वतंत्रता के मानद आदेश’ से सम्मानित करने के लिए बारबाडोस का आभार जताया