World News: इजराइल पर हमले का ताना-बाना बुनने वाला हमास चीफ सिनवार ढेर

0
91
World News: इजराइल पर हमले का ताना-बाना बुनने वाला हमास चीफ याह्या सिनवार ढेर
World News: इजराइल पर हमले का ताना-बाना बुनने वाला हमास चीफ याह्या सिनवार ढेर

Israel Hamas War, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने देश पर हमले की साजिश रचने वाले हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया। पिछले साल 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में इजरायल की ओर हजारों रॉकेट दागे गए थे और इस साजिश का मास्टरमाइंड सिनवार ही था। 7 अक्टूबर 2023 से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है।

नेतन्याहू ने की सिनवार के मारे जाने की पुष्टि

इजराइल विदेश मंत्री काट्ज और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार के मारे जाने की एक वीडियो मैसेज के जरिये पुष्टि की है। उन्होंने कहा, हमास के साथ लड़ाई अभी जारी है, लेकिन हिसाब हमने चुका दिया है। 7 अक्टूबर 2023 को दागे गए असंख्य रॉकेट की चपेट में आने से इजरायल के 1200 लोग मारे गए थे।  साथ ही हमास ने इजरायल में जमीनी हमले करके कई लोगों को बंधक बना लिया था। कुछ बंधक लोग छोड़ दिए हैं जबकि कई का अब तक पता नहीं चल पाया है।

16 अक्टूबर को गाजा में इमारत पर किया था हमला

आईडीएफ ने बताया कि इसी सप्ताह 16 अक्टूबर सेंट्रल गाजा में एक बिल्डिंग पर हमला किया गया, जिसमें हमास के तीन लोगों के मारे जाने की सूचना थी। उस समय पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में कन्फर्म हो गया है कि मारे गए 3 लोगों में सिनवार भी था। आईडीएफ ने कहा है कि वायरल फोटो में सिनवार के दांत, घड़ी और उसके चेहरे को देखकर पुष्टि हो गई कि मारा गया व्यक्ति वही (याह्या सिनवार) है।

पहले भी कई बार की गई नेस्तनाबूद करने की कोशिश

इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया है कि सिनवार की मौत की जांच के लिए डीएनए टेस्ट भी किया गया, जिसमें भी उसके मारे जाने की पुष्टि हो गई है। बता दें कि आईडीएफ पहले भी सिनवार को नेस्तनाबूद करने के लिए कई बार कोशिश कर चुकी थीं। हालांकि हर बार वो बच जा रहा था। पिछले माह 23 सितंबर को भी उसकी मौत का दावा किया गया था।

यह भी पढ़ें : Supreme Court ने नागरिकता कानून की धारा 6ए को बरकरार रखा