World News: दुसरी महिला से संबंध रखने पर कोर्ट ने पति से छीना घर और कार

0
202
World News: दुसरी महिला से संबंध पर कोर्ट ने पति से छीना घर और कार
  • पहली पत्नी से 3 बच्चे, बाहर वाली से दो

South Africa, (आज समाज), प्रिटोरिया: दक्षिण अफ्रीका में अदालत ने एक शादीशुदा शख्स को दूसरी महिला से संबंध रखने के आरोप में ऐसी सजा सुनाई है कि वह जिंदगी पर गलती दोहराने से पहले सौ बार सोचेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले ही आरोपी के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे हैं और इसके बावजूद चोरी छिपे वह दूसरी महिला संग रह रहा था और इतना ही नहीं, दूसरी महिला से भी उसके दो बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें : East-Asia Summit: दुनिया में शांति बहाली बेहद जरूरी, यह जंग का युग नहीं : मोदी

पेंशन का भी आधा हिस्सा पत्नी को देने का आदेश

पत्नी को पति के अवैध रिश्ते की बात जब पता चली तब से ही वह आगबबूला थी। इसके बाद उसने प्रिटोरिया स्थित हाईकोर्ट में पति से तलाक के लिए अर्जी दी। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीशों का दिल बिल्कुल नहीं पसीजा और उन्होंने आरोपी पति से उसकी फैमिली कार व घर छीनकर पत्नी के नाम रजिस्टर करने के आदेश दिए। साथ ही पूरी जिंदगी जॉब कर पति को जो पेंशन मिलनी थी, उसका भी आधा हिस्सा उसे पत्नी को देने का निर्णय सुनाया गया।

पति ने मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया : पत्नी

महिला ने अदालत को बताया कि उसके पति ने अन्य महिला से संबंध रखकर मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया और इसी आधार पर मैंने उससे तलाक की मांग की। पति ने भी अपनी गलती मानी है। पत्नी ने बताया जिस दूसरी महिला से उसके 2 बच्चे भी हैं। उसने कहा, पति की इस हरकत से वह बहुत ऊब चुकी है, इसलिए अब तलाक चाहती है। महिला ने यह भी बताया कि उसका आरोपी पति अपने 3 बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं देता है। अक्सर पति कहता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Mahadev Betting Case: ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार