World News: साउथ सैंडविच आइलैंड में 6.0 तीव्रता का भूकंप

0
121
World News: साउथ सैंडविच आइलैंड पर 6.0 तीव्रता का भूकंप
World News: साउथ सैंडविच आइलैंड पर 6.0 तीव्रता का भूकंप

Earthquake In South Sandwich Islands, (आज समाज), किंग एडवर्ड पॉइंट: साउथ सैंडविच द्वीप समूह में जोरदार भूकंप आया है। नेशनल सेंटर आफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भारतीय समयानुसार (IST) बुधवार शाम को 7 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया। बता दें कि किंग एडवर्ड प्वाइंट दक्षिण जॉर्जिया द्वीप पर एक स्थायी ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वेक्षण अनुसंधान स्टेशन है और ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह की यह राजधानी है।

ये भी पढ़ें : Union Cabinet: किसानों को नए साल के पहले दिन मोदी सरकार का तोहफा, 1350 रुपए में मिलती रहेगी 50 किलो डीएपी खाद

फ़िलहाल नुकसान की कोई खबर नहीं

एनसीएस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप 95 किलोमीटर की गहराई पर अक्षांश 56.29 डिग्री दक्षिण और देशांतर 26.75 डिग्री पश्चिम में दर्ज किया गया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने लिखा, दक्षिण सैंडविच द्वीप क्षेत्र में एक जनवरी को 7 बजकर 18 मिनट और 28 सेकेंड (19:18:28 IST) पर 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण से किसी तरह के नुकसान की फ़िलहाल कोई खबर नहीं है। हलांकि सरकारी एजेंसियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

इसलिए आते हैं भूकंप

धरती के अंदर 7 प्लेटें हैं, जो हमेशा घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेटें अधिक टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेटें टूटने लगती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं। ऐसी स्थिति में डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

ऐसे की जाती है भूंकप की जांच

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से की जाती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर इसके केंद्र से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का पता लगता है।

जानें किस जगह को कहते हैं भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र यानी एपीसेंटर उस स्थान को कहते हैं जिसके बिलकुल नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। उस स्थान पर भूकंप का कंपन अधिक होता है। कंपन की आवृत्ति जैसे-जैसे दूर होती जाती है, इसका प्रभाव घटता जाता है। फिर भी अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।

ये भी पढ़ें : America News: न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, मृतक संख्या 15 पहुंची