World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए

0
137
World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए
World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए

Israel Attack On Bairut, (आज समाज), तेल अवीव: इजरायल ने हिजबुल्लाह के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है। लड़ाकू विमानों के बेरूत पर किए गए हमले में हिजबुल्लाह की टॉप यूनिट के कमांडर इब्राहिम अकील सहित 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। इजराइल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बताया गया है कि मारे गए लोगों में हिजबुल्लाह के 10 लड़ाके शामिल हैं।

अमेरिका को थी इब्राहिम अकील की तलाश 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेबनानी अधिकारियों ने बताया है कि इजरायल के हमले में 12 लोग मारे गए दर्जनों जख्मी हो गए हैं। ईरान समर्थित आतंकी ग्रुन की टॉप राडवान यूनिट का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील 1983 में लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोपी था। अमेरिका को उसकी तलाश थी। अमेरिका ने उस पर भारी इनाम भी रखा था।

टॉप कमांडर की दूसरी हत्या

बता दें कि गाजा पट्टी में इजरायल-हमास के बीच जंग (rael-Hamas War) शुरू होने के बाद से इब्राहिम अकील की हत्या हिजबुल्लाह के किसी टॉप कमांडर की दूसरी हत्या है। जुलाई में भी इजरायल ने बेरूत में हमला किया था और इसमें फुआद शुकर मारा गया था।

निशाने पर हिजबुल्लाह का गढ़ 

ताजा हमले को लेकर बेरूत में मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने बताया कि धमाके से एक बड़ा गड्ढा बन गया और दक्षिणी शहरों में एक ऊंची बिल्डिंग की निचली मंजिलें नष्ट हो गईं। उन्होंने बताया कि यह हिजबुल्लाह का गढ़ है। मंगलवार और बुधवार को हिजबुल्लाह सदस्यों के फोन, पेजर व वॉकी-टॉकी आदि जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों में विस्फोटों के बाद यह हमला हुआ है। फोन, पेजर व वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटो के लिए हिजबुल्लाह ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें : Lebanon: पेजर्स और वॉकी टॉकीज में धमाकों का केरल कनेक्शन