Aaj Samaj (आज समाज), World Most Expensive Wedding, पेरिस: शादी के मौके को यादगार बनाने के लिए आजकल खासकर कई बड़े लोग खूब पैसा बहाते हैं और महंगी शादी का एक और रिकॉर्ड बन गया है। बात फ्रांस की राजधानी पेरिस की है जहां अमेरिकी कारोबारी रॉबर्ट बॉब ब्रॉकवे ने अपनी बेटी की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया और खर्च की रकम सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
- पैलेस में एक रात ठहरने की कीमत 2 से 11 लाख रुपए
सेलिब्रेशन ने खींचा पूरी दुनिया का ध्यान
रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय मैडेलाइन ब्रॉकवे की शादी पर लगभग $59 मिलियन यानी 4,91,55,70,250 अरब रुपए खर्च हुए और इस शादी को सदी की सबसे महंगी शादी कहा गया। मैडेलाइन ब्रॉकवे अमेरिका में कार डीलरशिप बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने पेरिस में एक भव्य समारोह में अपने बॉय फ्रेंड जैकब लाग्रोन के साथ 18 नवंबर को शादी की। इस वेडिंग सेलिब्रेशन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सात दिन तक चला समारोह
शादी समारोह लगभग सात दिन तक चला और इसमें किए गए इंतजाम को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। मैडेलाइन के पिता रॉबर्ट बॉब ब्रॉकवे कार डीलरशिप इंडस्ट्री में एक प्रमुख व्यक्ति होने के अलावा बिल नर्सरी मोटर्स के सीईओ और अध्यक्ष भी हैं। वेडिंग प्रोग्राम के लिए वर्सेल्स का प्रतिष्ठित पैलेस बुक कराया गया, जहां एक रात ठहरने की कीमत $ 2,400 से $ 14,200 (रुपए में 2 लाख से 11 लाख रुपए तक) के बीच है। सभी मेहमानों को प्राइवेट जेट से लाया गया। मैडेलाइन और जैकब ने शानदार ड्रेसेज पहनीं। मैडेलाइन ने सोशल मीडिया पर इस भव्य शादी के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
भारत में भी शादी को यादगार बनाने के लिए अपनाए जा रहे कई तरीके
भारत में भी आजकल अलग-अलग तरीकों से शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। कोई हेलीकॉप्टर में अपने हमसफर के घर बारात लेकर पहुंचता है तो कोई ट्रैक्टरों से ही दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे रहे हैं। विदेशों से हर साल कई फैमिली भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पहुंचती हैं तो कई भारतीय विदेशों में जाकर शादी करते हैं।
कैथल में इसी हफ्ते ट्रैक्टर पर दुल्हन घर लाया था दूल्हा
हरियाणा में कैथल जिले के गुहणा गाव में पिछले सप्ताह दूल्हा संजू ट्रैक्टर पर सवार होकर अपनी दुल्हन मोनिका के घर बारात लेकर पहुंचा था। संजू को किसान आंदोलन के बाद किसानी से बड़ा लगाव है और वह अपनी दुल्हन की डोली ट्रैक्टर पर ही लाना चाहता था। ट्रैक्टर को डोली वाली कार की तरह फूलों और रिबन से सजाया गया था और संजू बैंड बाजे के साथ गुहणा से निकलकर दुल्हन के घर गांव जुलानी खेड़ा पहुंचा था। दुल्हन के घर से जब उसकी विदाई हुई तो वह भी ट्रैक्टर पर ही सवार हुई। संजू और मोनिका दोनों किसान परिवार से हैं।
यह भी पढ़ें:
- CBSE Ruled: 10वीं व 12वीं की बोर्ड में किसी छात्र को डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं
- Cold Weathers: पहाड़ों पर बर्फबारी और बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत में बढ़ाई ठंड, धुंध भी बनने लगी आफत
- PM In COP28 Conference: भारत ने दुनिया के समक्ष पेश किया है इकोलॉजी व इकोनॉमी के संतुलन का उदहारण
Connect With Us: Twitter Facebook