इंदिर गांधी महिला महाविद्यालय में मनाया गया वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे।

0
308
World Mental Health Day celebrated at Dir Gandhi Mahila Mahavidyalaya

मनोज वर्मा, कैथल:

इंदिरा गांधी (पी. जी)महिला महाविद्यालय कैथल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया व कॉलेज प्राचार्या आरती गर्ग एवं साँयकालीन सत्र की प्रचार्या प्रभारी सुरभि शर्मा ने शिरकत की।

थीम मेकिंग मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल रखी

कार्यक्रम में छात्राओं ने सुसाइड प्रीवेंशन, बाइपोलर डिसऑर्डर, स्ट्रेस मैनेजमेंट, पावर ऑफ मेडिटेशन, सेंसेशन, ह्यूमन ब्रेन, कलर ब्लाइंडनेस, टी ए टेस्ट, काउंसलिंग ,मोटिवेशन, बूस्ट योर मेंटल हेल्थ इत्यादि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए व इनसे संबंधित साइकोलॉजिकल टेस्टिंग की गयी व सभी को प्रदर्शनी के माध्यम से इन सभी से सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं व प्राध्यापिका नीरू गर्ग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम मेकिंग मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग फॉर ऑल ए ग्लोबल रखी है।

आप सभी ने बेहतरीन मॉडल बनाए व इनका प्रयोग करके सभी के स्वास्थ्य की जांच की है जो कि अत्यंत सराहनीय है। कॉलेज प्राचार्य आरती गर्ग व साईंकालीन सत्र प्राचार्य इंचार्ज सुरभि शर्मा ने छात्राओं के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की व छात्राओं को इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका नीरू गर्ग व अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook