• विश्व मलेरिया दिवस-

Aaj Samaj (आज समाज),World Malaria Day, नीरज कौशिक, नारनौल : सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य के निर्देशानुसार व उप सिविल सर्जन मलेरिया डा. मनीष यादव की मौजूदगी में आज बीपीएस स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य ने की।

उप सिविल सर्जन डा. मनीष यादव ने विद्यार्थियों को मलेरिया बुखार होने के कारण लक्षण और बचाव के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया एक मच्छर जनित रोग है। यह मादा एनाफलाइज मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। इसलिए हमें अपने घरों के आसपास पानी इखट्टा नहीं होने देना चाहिए। पानी के बर्तनों को ढक कर रखना चाहिए।

प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाए

सप्ताह में एक बार रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाते हुए कूलर आदि सभी बर्तनों को साफ करके सुखा के दोबारा भरना चाहिए। मच्छरदानी और मच्छर नाशक क्रीम का प्रयोग करना चाहिए व पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने बताया की कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। इसलिए बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच करवाए और इलाज लें जो सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध है।

इस अवसर पर आयुष विभाग से शिशु रोग विशेषक डा. धाकड़ ने बताया कि तेज बुखार आना सर्दी और कंपन लगना सिर दर्द और उल्टी आना बार बार बुखार का आना, आंखों में जलन होना आदि मलेरिया बुखार के लक्षण हो सकते हैं। संस्था के प्राचार्य उदय भान राव ने विधार्थियों को साफ सफाई रखने, घर और समाज को जागरूक करने और रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता आए और समाज को इस बीमारी से बचाते हुए देश के स्वास्थ्य को मजबूत किया जा सके।

इस अवसर पर महामारी नियंत्रक डा. दीपक शर्मा, राकेश चंद, मुकेश यादव, सतीश कुमार, अजय कुमार, महेश कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, मुकेश शर्मा सहित स्कूल के विद्यार्थी और स्टाफ मौजूद था।

Connect With Us : Twitter Facebook