World Largest Corona Vaccination Campaign: विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष पूरा, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

0
688
World Largest Corona Vaccination Campaign

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

World Largest Corona Vaccination Campaign: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ समस्त देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

Read Also: 75 Percent Reservation in Jobs Implemented: 15 जनवरी रात्रि से 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम लागू कर दिया

देश में 156.59 करोड़ का हुआ टीकाकरण World Largest Corona Vaccination Campaign

मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि सबका साथ-सबका विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठा से आज भारत ने विश्व के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। इस महाअभियान की वर्षगाँठ पर सभी देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं।

Read Also: 36 Lakh Ponds Will be Developed: 36 लाख की लागत से तालाब होंगे मॉडल पोंड के रूप में विकसित

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। इस टीकाकरण में भारत अब विश्वभर में पहले स्थान पर है। अभी तक देश में 156.59 करोड़ कुल टीकाकरण हुआ है। इसके साथ-साथ भारत में टीकाकरण अभियान विश्व के दूसरे देशों की तुलना में तीव्र गति से भी हुआ है।

Read Also: MOU will be signed in Himachal ana Haryana on 21 Jan: 21 को हिमाचल-हरियाणा में एमओयू साइन होगा: धूमनसिंह

टीकाकरण अभियान में कई रिकॉर्ड बने World Largest Corona Vaccination Campaign

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में कई रिकॉर्ड भी बने हैं। टीकाकरण के पहले दिन विश्व स्तर पर टीका पाने वाले नागरिकों की संख्या भारत में सर्वाधिक थी। इसके अलावा 17 सितंबर 2021 को एक ही दिन में 2.5 करोड़ डोज के साथ सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। सबसे तेज टीकाकरण अभियान के तहत एक साल में वैक्सीन के 156 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए गए। इन सबके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा है।

Read Also: दीदी लता मंगेशकर के गाए गीतों को संख्या में नहीं बांधा जा सकता : Lata Mangeshkar Melody Songs List

56 हजार लोगों ने लगवाई बूस्टर डोस World Largest Corona Vaccination Campaign

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 2 करोड़ 12 लाख 3 हजार 919 लोगों को पहली डोज व 1 करोड़ 58 लाख 33 हजार 825 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के 7 लाख 82 हजार 50 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

READ ALSO : कभी सीमा पर सैनिकों में भरा जोश तो किसी की बह गई अश्रुधारा : Lata Mangeshkar Career

इनके साथ-साथ करीब 56 हजार लोगों को बुस्टर डोज भी लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस टीकाकरण अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश के सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बीमारी को हराना है।

READ ALSO : परिवार बोला- कोरोना को भी गीत सुना देंगी स्वर कोकिला : Lata Mageshkar Updates

Read Also: अब ठीक हैं लता मंगेशकर, डॉक्टरों ने जारी किया हेल्थ अपडेट Lata Mangeshkar Health Update