संजीव कुमार, रोहतक :
रोहतक के मदनलाल ढींगरा स्थल पर आयोजित गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के तीन दिवसीय भागवद गीता आयोजन में डबलूएच आरओ के चेयरमेन योगराज शर्मा ने स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, सांसद अरविंद शर्मा. विधायक भारत भूषण बतरा, मेयर श्री गोयल, कपिल मुनी जी, व यूनिवर्सिटि के वाईस चांसलर श्री मारकंडेय जी को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2021 प्रदान किए। इस मौके पर चेयरमैन योगराज शर्मा ने कहा कि आज जहां विश्व भर में मानव अधिकारों के लिए संगठन बनाने और नियम बनाने पड रहे हैं, वहीं इन्ही मानवाधिकारों के लिए भगवान श्री कृष्ण के महाभारत युद्ध में सत्य का साथ देते हुए पांडवों को उनका हक दिलवाया था। आज चाहे यूनाइटेड नेशनंस हो या यूनएन सिक्योरिटी काउंसिल्स, जो मानव अधिकारों के लिए काम कर करती है, लेकिन भारत का इतिहास ही ऐसा गौरवपूर्ण रहा है कि जब जब धर्म की हानि होती दिखी, भगवान खुद प्रकट हुए और मानवाधिकारों का हनन करने वाले कंस हो या रावण, दुर्योधन हो या अन्य, उनका संघारकरके समानता व न्याय का अधिकार जगत को दिया। इस आयोजन में शिक्षाविद व समाजसेवी डा. जोगेंद्र दलाल व युवा अभिनेता भावेश दलाल भी मौजूद थे। विश्व भर मे मानव अधिकारों के लिए कार्य कर रहे वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओगेर्नाइजेशन की करीब 20 देशों और भारत के 24 राज्यों में कार्यकर्ता सक्रिय हैं जो संविधान मे हमे मिले मौलिक व मानव अधिकारो के लिए जागरुकता कार्य कर रहे है और पीडितों की सरकार, प्रशासन व न्यायालयों के माध्यम से मदद कर रहे हैं।