World Homeopathy Day, विश्व होम्योपैथी दिवस पर निशुल्क होम्योपैथिक कैंप का आयोजन किया

0
418
World Homeopathy Day
World Homeopathy Day
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
World Homeopathy Day: सैनी कॉलोनी स्थिति आदर्श विद्या मंदिर में निशुल्क होम्योपैथिक कैंप का आयोजन महानिदेशक आयुष हरियाणा डॉ साकेत कुमार के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य दीनानाथ नंदा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुदेश पाल तथा डॉ प्राची ने बताया कि विश्व होम्योपैथी दिवस हर वर्ष 10 अप्रैल को होम्योपैथिक के जनक डॉ सैम्यूल हैनीमैन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। World Homeopathy Day

 

World Homeopathy Day
World Homeopathy Day

जीर्ण व असाध्य रोगों का इलाज सम्भव

उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक औषधियां बच्चों तथा बड़े -बूढ़ों सभी के लिए हानि रहित हैं तथा यह आसानी से ली जा सकती हैं। होम्योपैथी औषधियों से बहुत ही जीर्ण व असाध्य रोगों का इलाज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नीलिमा योगा स्पेशलिस्ट ने योग की दैनिक जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पानीपत डॉक्टर सतपाल ने बताया कि होम्योपैथिक औषधियां हर उम्र में आसानी से ली जा सकती हैं तथा इन औषधियों को गर्भावस्था के दौरान भी लिया जा सकता है। World Homeopathy Day

रोगियों को निशुल्क औषधियां वितरित की गई

उन्होंने आमजन से अपील की होम्योपैथिक औषधियों का लाभ उठाएं। इस निशुल्क शिविर में विद्यालय के बच्चों सहित कुल 372 मरीजों का निरीक्षण होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ मिक्की, डॉ सुरेश पाल तथा डॉ प्राची द्वारा किया गया। जसबीर, मीनाक्षी, सुमन व पूजा होम्योपैथिक डिस्पेंसरी द्वारा रोगियों को जरूरत अनुसार निशुल्क औषधियां वितरित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ संजय एएमओ तथा महिपाल डीपीएम आयुष विभाग का विशेष योगदान रहा। उन्होंने अंत में सभी का धन्यवाद किया। World Homeopathy Day