डॉक्टर हैनिमन की 267 जयंती पर विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया World Homeopathic Day

0
332
World Homeopathic Day

आज समाज डिजिटल, अंबालाः

World Homeopathic Day: स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज एवं डॉ साकेत कुमार महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिला अंबाला में आयुष विभाग द्वारा डॉक्टर हैनिमन की 267 जयंती पर विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लाला लाजपत राय भवन बराड़ा जिला अंबाला में किया गया

लोगों को होम्योपैथिक पद्धति के बारे में किया जागरूक

World Homeopathic Day

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शशि कांत शर्मा ने की| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मोनिका कालरा जिला उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया| इस कार्यक्रम में प्रधान लाला लाजपत राय भवन बराड़ा , विक्रम सिंह व बराड़ा के अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया शिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने लोगों को होम्योपैथिक पद्धति के बारे में जागरूक किया| संदीप मलिक योग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं के बारे में बताया गया डाक्टर अमन ज्योति (एच. एम. ओ) ने माता एवं शिशु के स्वास्थ्य एवं देखभाल के बारे में लोगों को जागरूक किया|

324 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

World Homeopathic Day

इस अवसर पर डॉ सतपाल, डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर राजकुमार ,डॉक्टर प्रियंका सक्सेना ने 324 मरीजों की जांच की व शिविर में विभाग द्वारा निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया| जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला द्वारा आह्वान किया गया कि अधिक से अधिक लोग आयुष विभाग की इस मुहिम के साथ जुड़े व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने वहां आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त किया|

Read Also: नाना व मौसी की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार Murder Accused Arrested

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए