आज समाज डिजिटल, रोहतक।
World Hindi Day : राष्ट्र में भावनात्मक एकता स्थापित करने तथा उसके उत्थान व विकास में भाषा का महत्वपूर्ण स्थान होता है। हिंदी हमारे राष्ट्र की आत्मा है, प्राण है। हिंदी भारतीय समाज के उल्लास एवं सौंदर्य की चिंतन मनन व भावधारा की भाषा है। उक्त विचार दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यावती कॉलेज के हिन्दी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विदित अहलावत ने व्यक्त किए। वे सोमवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जाट कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाईन विशेष व्याख्यान ‘आज के परिदृश्य में हिन्दी का वैभव’ विषय पर मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सरोज बाला और डॉ. संजीत ने उनका स्वागत किया।(World Hindi Day)
कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने सभी शिक्षकों को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। यह भाषा हमें जोडऩे का और एक दूसरे से लगाव रखने को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों देश ऐसे हैं जहां पर हिंदी पढ़ी व लिखी जाती है। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी, 2006 को हिंदी दिवस मनाया। (World Hindi Day)
मुख्य वक्ता डॉ. विदित अहलावत ने कहा कि हिंदी वर्तमान भारत की राष्ट्र भाषा है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज हिंदी का वैश्वीकरण हो रहा है और हिंदी दिन प्रतिदिन वैश्विक स्तर पर अपना वर्चस्व स्थापित करती जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की आबादी के लगभग तीन चौथाई से अधिक लोगों में हिंदी संपर्क का माध्यम है। बाजारवाद और हिंदी वैश्वीकरण का अर्थ व्यापक तौर पर बाजारीकरण है आज मानव जीवन का प्रत्येक क्षेत्र बाजारवाद से प्रभावित है। मुक्त व्यापार और वैश्वीकरण के युग में भारत में हिंदी भाषा संप्रेषण का एक बड़ा बाजार है। (World Hindi Day)
उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में हिंदी भाषा को बोलचाल के साथ ही आम व्यवहार में लाना जरूरी है। वहीं बदलते सामाजिक परिवेश में युवा वर्ग को भी अन्य भाषाई ज्ञान के साथ-साथ हिंदी को सर्वोपरि मानकर अध्ययनशैली में प्राथमिकता से अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. सुशीला डबास, डॉ. विवेक दांगी, डॉ. सरोज बाला, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. संजीत कार्यक्रम का हिस्सा रहे।
World Hindi Day
READ ALSO : चौधरी छोटूराम का पूरा जीवन समाज को अर्पित: विद्यालंकार Chhotu Ram Life Dedicated To The Society
READ ALSO : अभी यहां होगी और बारिश, गिरेगा तापमान, जाने अपने राज्य का हाल Now It Will Be Here And Rain
Connect With Us:- Twitter Facebook