राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर मनवाल स्थित डॉ.अत्री हॉस्पिटल में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में जानकारी देते हुए डॉक्टर एम.एल अत्री ने बताया कि दुनिया में हर साल एक बड़ी आबादी हार्ट संबंधी बीमारियों के कारण जान गंवा देती है। हार्ट संबंधी बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है लाइफ स्टाइल। तनाव भरी जिंदगी, खानपान की खराब आदतें, आराम भरा जीवन, कुछ आदतें हैं, जो हार्ट को बीमार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज वर्ल्ड हार्ट डे पर यह संदेश देने की कोशिश है कि लोग अपनी सेहत का ध्यान रखें, खासतौर पर हार्ट को मजबूत करने वाले व्यायाम करें तथा लाइफ स्टाइल ऐसी रखें जो सेहत को हानि न पहुंचाए। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला एवं सचिव समीर गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा हेतु कार्य करना है। जिसके चलते जहां समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं, वहीं लोगों को अपने स्वास्थ्य की संभाल एवं बुरी आदतों से दूर रहने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ताथ, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, जिला पीआरओ संजीव गुप्ता,डीसीएस जनक सिंह, अश्वनी वर्मा, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, प्रवेश भंडारी, सविता अत्री आदि उपस्थित थे।