World Health Organization: Some countries are not taking coronavirus seriously: विश्व स्वास्थ्य संगठन: कोरोनावयरस को गंभीरता से नहीं ले रहे कुछ देश

0
312

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कुछ देश कोरोनावायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जबकि हर देश को इससे खतरा है। कोरोना का प्रकोप यूरोप और अमेरिका में इतना बढ़ गया है कि अस्पतालों में इसके लिए तैयारियों में भारी कमी बताई है। कई देश इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए और अधिक कठोर कदम उठा रहे हैं। कोविड-19 की वजह से अब तक दुनियाभर में 3,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 85 देशों में करीब 100000 लोग संक्रमित हैं।
दुनिया भर में लगभग 30 करोड़ छात्रों को अपने घर भेज दिया गया है। इसके अधिकांश मामले अभी भी चीन से सामने आ रहे हैं, जहां यह वायरस पिछले साल के अंत में उभरा था, लेकिन संक्रमण अब विदेशों में तेजी से फैल रहा है। दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली इसके गंभीर चपेट में हैं।