World Health Day

संजीव कौशिक, रोहतक
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक में यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता न्यूरोसर्जन डॉ पवन शर्मा व फिजियोटेरेपिस्ट डॉ आरके मुद्गिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा ने की।

मुख्यवक्ता न्यूरोसर्जन डॉ पवन शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आज हवा,पानी प्रदूषित हो चुके है इसलिए अगर हमें स्वस्थ रहना है तो अपनी धरती को भी स्वस्थ और स्वच्छ रखना होगा। उन्होंने मिर्गी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इसके मरीज को झाड़ फूक की बजाय चिकित्सक की आवश्यकता है।

मिर्गी के दौरे में मरीज को पानी पिलाने की व मुँह में कपड़ा ठूसने की कोशिश न करें World Health Day

उन्होंने कहा मिर्गी के दौरे में मरीज को पानी पिलाने की व मुँह में कपड़ा ठूसने की कोशिश न करें। इसके अलावा उन्होंने लकवे पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शरीर का कोई भी अंग अचानक काम करना बंद कर दे तो ‘एक्ट फ़ास्ट’ करें व तीन घंटे के गोल्डन पीरियड में चिकित्सक के पास लेजाकर उसका इलाज करवाएं।

भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा मधुमेह के मरीज World Health Day

फिजियोटेरेपिस्ट डॉ आरके मुद्गिल कहा कि आज भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा मधुमेह के मरीज है। अगर हम भारत को मधुमेह की राजधानी कहें तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने डिजिटल वर्क कल्चर के चलते युवाओं में बढ़ती पोस्चर सम्बंधित समस्यायों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि तकनीक हमारा समय तो बचता है लेकिन इसके कई नुकसान भी है। उन्होंने दैनिक दिनचर्या में उठते-बैठते मोबाईल, लैपटॉप प्रयोग करते समय हमें अपने शरीर का पोस्चर ठीक रखना चाहिए। डॉ मुद्गिल ने स्ट्रॉयड व पेनकिल्लर को शरीर के लिए हानिकारक बताया।

दोनों वक्ताओं ने विधार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए World Health Day

कार्यक्रम के अंत में दोनों वक्ताओं ने विधार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा,यूथ रेडक्रॉस कॉउन्सलर डॉ कपिल कौशिक,मनीषा कौशिक ने दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ सुदेश शर्मा, रेनू हुड्डा आदि मौजूद रहे।

World Health Day

Read Also : Nirmal Singh Will Join AAP Today हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता निर्मल सिंह आज आप में शामिल होंगे

Read Also : 400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur Ji मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भक्ति गीत और पोस्टर का किया लोकार्पण

Connect With Us : Twitter Facebook