उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

0
168
World Health Day
World Health Day

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य केंद्र में 7 अप्रैल शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया । उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूनम रैबारी व स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने उप केंद्र पर उपस्थित ग्रामीणों को संयुक्त रूप से बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार सात अप्रैल 1950 में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया था जो अब हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता ।

कोविड की बीमारी से बचने के लिए दी जानकारी

इस वर्ष का थीम है हेल्थ फॉर ऑल । स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान व सी.एच.ओ. पूनम रैबारी ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें बीमारियों से बचने के लिए पौष्टिक एवम् संतुलित आहार लेना चाहिए और स्वच्छता रखनी चाहिए । हमे खांसी जुखाम, बुखार जैसी किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए । कोविड की बीमारी से बचने के लिए हमे अपने हाथों को साबुन से बार-बार हाथ धोने चाहिए । भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए । अस्पताल व भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने पर मास्क लगाना चाहिए । इस अवसर पर योग शिक्षक सिद्धार्थ हांड़ा ने उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित ग्रामीणों से योगा करवाया और योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर ये रही उपस्थित

इस अवसर पर सी.एच.ओ. पूनम रैबारी, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, पिंकी, उर्मिला आशा वर्कर, तारामणि आशा वर्कर, सुभवन्ती आंगनबाड़ी वर्कर, राजबाला आंगनबाड़ी वर्कर, शारदा हैल्पर, नीलम पंच, ममता पंच, अमरसिंह नंबरदार, अमरजीत, जयसिंह ठेकेदार, भोलू, मुकेश, सुमन, राजेश, रेशम, माया, जयदेई, कौशल्या, संतोष आदि उपस्थित रही।

भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे फेज से पहले होगी प्री मेला काउंसिल

यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook