लुधियाना, दिनेश मौदगिल:
World Health Day: वर्ल्ड हेल्थ डे पर आस एहसास एनजीओ ने जस्सियां में जरूरतमंद महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया। इस दौरान एनजीओ की हेल्थ एडवाइजर गाइनिकोलॉजिस्ट डॉक्टर मनदीप कौर ने महिलाओं को स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान करने की तकनीक बताई जिससे वे खुद का निरीक्षण कर सकें और समय पर कैंसर का इलाज़ करवा सकें।
महिलाओं को स्तन कैंसर की पहचान करने की तकनीक बताई (World Health Day)
इसके बाद महाराजा रिजेंसी में एनजीओ की सारी टीम ने हेल्थ एडवाइजरों के साथ मीटिंग की और भविष्य में आयोजित होने वाले हेल्थ कैंपस के बारे में चर्चा की। इस मीटिंग में डॉक्टर मोहिंदर, रिटायर्ड एसएमओ, डॉक्टर मनदीप, गाइनिकोलॉजिस्ट, डॉक्टर मनुप्रिया, कार्डियोलॉजिस्ट, डॉक्टर भुवि, आयुर्वेदिक डॉक्टर, डॉक्टर गगन डेंटिस्ट और मिस अर्श, न्यूट्रिशन पैनल में उपस्थित रहें और प्रेसिडेंट रुचि बावा के साथ कनवीनर भावना गुप्ता, फाइनेंशियल एडवाइजर अंजू वर्मा, लीगल एडवाइजर गिन्नी, जॉइंट सेक्रेटरी जिन्नी, पीआरओ कृतिका बुधिराजा, मेंबर सिप्पी भसीन, मेंबर यशिका भी उपस्थित रहे।
कैंसर के शुरुआती लक्षणों की दी जानकारी (World Health Day)
इस दौरान एनजीओ की प्रेसिडेंट रुचि कौर बावा ने कहा कि वे पिछले काफी समय से हेल्थ के क्षेत्र में काम कर रही है और वे चाहती है कि हर महिला को कैंसर के शुरुआती लक्षणों की जानकारी होनी चाहिए इसीलिए उनका एनजीओ समय समय पर ऐसे जागरूकता अभियान चलाता रहेगा।
Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup
Read Also : डिजिटलाइजेशन के माध्यम से हरियाणा में बनी पारदर्शी व्यवस्था-डीसी: Benefits Of Schemes Through Online
Connect With Us : Twitter Facebook