Aaj Samaj (आज समाज),World Forest Day Celebrated In Arya Bal Bharti School,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत में विश्व वन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रगति आर्या रही कार्यक्रम की अध्यक्षता रणदीप आर्य विद्यालय के प्रधान ने की उन्होंने कहा कि मानव जीवन का मुख्य लक्ष्य ज्ञान प्राप्त करना है और ज्ञान देने के लिए विद्यालय ही सर्वोत्तम स्थान है। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए शुद्ध पर्यावरण का होना जरूरी है। इसलिए अधिक पेड़ लगाओ और पृथ्वी बचाओ। प्रिंसिपल साहब ने विस्तृत  कार्यक्रम की जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रगति आर्या ने कार्यशाला को संबोधित किया उन्होंने कहा कि कार्यशाला दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक पाठ्यक्रम पर आधारित की गई।
इस कार्यशाला में शिष्य और शिक्षक के पठन-पाठन के कार्य को कैसे आसान बनाया जा सकता है। कार्यशाला में पढ़ने और सीखने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ने वह उसे सीखने का तरीका भी बताया गया बच्चों की रुचि किस विषय में अधिक होगी। इस विषय पर भी चर्चा की गई, जिससे विद्यार्थी की रुचि जिस विषय में हो उसे और अधिक रुचि कर बनाया जा सके। इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित होने चाहिए, जिन्हें शिक्षक बहुत बारीकी से सीख कर बच्चों को बारीकी से सीखा सके समय-समय पर विचार आदान-प्रदान होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक शिक्षक आजीवन कुछ ना कुछ सीखता रहता है उसी प्रकार बच्चों में भी सीखने की आदत डालनी चाहिए कार्यशाला में सभी शिक्षक उपस्थित रहे।