Aaj Samaj (आज समाज), World First Airline For Dog, वाशिंगटन: अमेरिकी एयरलाइन ने कुत्तों के लिए विशेष फ्लाइट सेवा शुरू किया है और इसे डॉग स्पेशल फ्लाइट सेवा नाम दिया है। बार्क एयर ने यह सेवा शुरू की है और यह दुनिया की पहली जेट चार्टर कंपनी है जिसने आधिकारिक तौर पर कुत्तों व उनके मालिकों के लिए लक्जरी हवाई यात्रा की सेवा शुरू की। इस सेवा में सब कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कुत्ते आरामदायक सफर कर सकें।
कुत्तों के लिए फ्लाइट में क्रांति लाना लक्ष्य
जेट चार्टर सर्विस के साथ पार्टनरशिप में कुत्ता खिलौना कंपनी बार्क द्वारा शुरू की गई बार्क एयर का लक्ष्य कुत्तों के लिए फ्लाइट में क्रांति लाना है। साथ ही कंपनी यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि वे आराम और स्टाइल में यात्रा करें। फ्लाइट में जाने से पहले एयरलाइंस कुत्तों की पूरी जानकारी लेता है। कुत्तों को सर्विस देने के लिए विमान में विशेष रूप से प्रशिक्षित चालक दल तैनात रहेगा।
कुत्ते व मालिक के लिए 5 से 6.5 लाख तक किराया
बार्क एयर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसी सप्ताह गुरुवार को न्यूयॉर्क से लॉस एंजिलिस के लिए फ्लाइट भरने वाली एयरलाइन की पहली फ्लाइट का विवरण शेयर कर कैप्शन में लिखा, अभी 30 हजार फीट की ऊंचाई पर कुत्तों से भरी एक फ्लाइट है। कुत्ते और उसके मालिक के लिए वनवे डोमेस्टिक फ्लाइट की कीमत 6,000 डॉलर (पांच लाख रुपए) और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 8,000 डॉलर (साढ़े छह लाख रुपए) हैं। फ्लाइट पकड़ने के लिए कुत्तों व उनके मालिकों को एयरपोर्ट पर 45 मिनट पहले पहुंचना होगा।
फिलहाल अमेरिका व ब्रिटेन में सर्विस
न्यूयॉर्क से लॉस एंजिल्स के लिए शुरुआती फ्लाइट की टिकटें बहुत जल्द बिक गई और जून के लिए बाद की फ्लाइट्स भी तेजी से भर रही हैं। कंपनी फिलहाल अमेरिका व ब्रिटेन में ही फ्लाइट सर्विस दे रही है। न्यूयॉर्क कैलिफोर्निया और लंदन के बीच भी ये फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़ें: