गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मनाया गया वर्ल्ड फर्स्ट एड डे

0
369
World First Aid Day celebrated at Government PG College Ambala Cantt

आज समाज डिजिटल, अंबाला छावनी

  • रेड क्रॉस ने अंबाला के सहयोग से गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में कई गतिविधियां करवाई।

इस अवसर पर फर्स्ट एड लेक्चरर कु॰ किरण कश्यप ने तीन सौ से ज़्यादा स्वयंसेवकों को फ़र्स्ट एड की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के आधार पर बच्चों ने बम ब्लास्ट परिदृश्य पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्रिंसिपल डॉ खुशीला ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए फर्स्ट एड का महत्व बताया। डॉ तंजूम कंबोज ने छात्रों को फर्स्ट एड पर एक फिल्म छात्रों को दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन, यूथ रेड क्रॉस की काउंसलर डा. अंजू तंवर के नेतृत्व व डीटीओ अंबाला रेड क्रॉस की उपस्थिति में हुआ।

क्यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड फर्स्‍ट एड डे

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस की शुरुआत इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) ने 2000 में की थी। तब से हर साल सितंबर माह के दूसरे शनिवार को वर्ल्‍ड फर्स्ट एड डे मनाया जाता है। इसका मकसद है लोगों को इस बात के बारे में जागरूक करना कि वे रोजमर्रा के जीवन में संकट के हालात में किस तरह प्राथमिक चिकित्सा के जरिये लोगों की मदद करें। यही वजह है कि हर साल इस मौके पर लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के फायदे, प्राथमिक चिकित्सा की जरूरत और घर में फर्स्ट एड बॉक्स रखने के बारे में जागरूक किया जाता है।

ये भी पढ़ें : श्री गणेश जी का नाम जपने से होते है इंसान के दुख दूर : गौरव पाडला

ये भी पढ़ें : 75 दिन तक लगातार चलने वाले रक्त दान शिविर में आज के शिविर में 67 रक्तदाताओं ने अपना खून दिया

Connect With Us: Twitter Facebook