World Famous Chaitra Chaudas Mela मंत्रोच्चारण के बीच एसडीएम ने किया मेले का उदघाटन
इशिका ठाकुर, पिहोवा/कुरुक्षेत्र
World Famous Chaitra Chaudas Mela : एसडीएम सोनू राम ने कहा कि विश्व प्रसिद्घ चैत्र चौदस मेले का सम्बन्ध महाभारत काल से है इसलिए इस ऐतिहासिक मेले को यादगार बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर 30 मार्च से 1 अप्रैल तक लगने वाले विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले पर सरस्वती तीर्थ के पवित्र जल मे स्नान कर देश के हर नागरिक को पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। प्रशासन द्वारा देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए है।
सचिव अंकुश पराशर सहित अन्य अधिकारियों ने पूजा अर्चना की
बुधवार को चैत्र चौदस मेले का उदघाटन करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम सोनू राम,तहसीलदार प्रिंयका बीडीपीओ राजेश कुमार, नगर पालिका सचिव अंकुश पराशर सहित अन्य अधिकारियों ने पूजा अर्चना की और सूचना केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ किया। (World Famous Chaitra Chaudas Mela) इसके पश्चात एसडीएम ने चैत्र चौदस मेले का अवलोकन भी किया।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु इस पवित्र भूमि पर पहुंचकर पुण्य कमाते है। प्रशासन हर वर्ष श्रद्धालुओं के इंतजाम मे कोई कसर नही छोड़ता। इस वर्ष भी उपायुक्त मुकुल कुमार के दिशा निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सहूलियत देने के प्रबंध किए गए हैं। इस मेले से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। प्रशासन लोगों की भावनाओं की हमेशा कदर करता है। लोगों की सेवा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।
हुड्डा ग्राउंड में झूलों आदि की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि सूचना केंद्र के जरिए लोगों को हर प्रकार की सूचनाओं का सहजता से आदान-प्रदान किया जाएगा। लोगों के मनोरंजन को भी ध्यान में रखते हुए हुड्डा ग्राउंड में झूलों आदि की व्यवस्था की है। प्रशासन का मुख्य फोकस सफाई व्यवस्था पर रहेगा। (World Famous Chaitra Chaudas Mela) इस मेले में प्रशासन के आदेशों की पालना करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डयूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जो भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु या शहरवासी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उनसे सीधे संपर्क कर सकता है या फिर सूचना केंद्र में किसी भी समस्या से सम्बंधित सूचना दर्ज करवा सकता है। उपमंडल प्रशासन समस्या का तुरंत समाधान करेगा। (World Famous Chaitra Chaudas Mela) तहसीलदार प्रिंयका ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए 3 दिन चलने वाले चैत्र चौदस मेले के इतिहास और व्यवस्था पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि किसी श्रद्धालुओं को रतिभर भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।