पर्यावरण को हरा भरा रखने में दें सहयोग: डॉ. ख्यालिया

0
317
World Environment Day At Jat College
World Environment Day At Jat College

आज समाज डिजिटल, Rohtak News : जाट कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, रसायन शास्त्र विभाग व पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा अंतरमहाविद्यालय स्तर की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

जाट कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शबनम राठी व डॉ. रमेश डबास ने किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने पुरस्कृत किया। इस दौरान पर्यावरण संबंधित जागरूकता के लिए पोस्टर बनाओ, स्लोगन लेखन, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. रमेश डबास समन्वयक, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. जसमेर सिंह संयोजक और डॉ. सुधा व डॉ. प्रदीप बल्हारा आयोजन सचिव रहे।

पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता

World Environment Day At Jat College
World Environment Day At Jat College

प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने बताया कि लोग अपनी भागदौड़ की जिन्दगी में पर्यावरण और इसके महत्व को अनदेखा कर देते हैं। प्रकृति जीवन का सबसे बड़ा आधार है। इसके संरक्षण के लिए हर किसी को आगे आकर इसके लिए काम करना होगा। क्योंकि हरा-भरा पर्यावरण ही हमारे जीवन और स्वास्थ्य पर सकारात्मक डालता है। उन्होंने बताया कि हर साल पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसका सामना हमारा ग्रह पृथ्वी कर रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में स्थान न प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अगर आप असफलता से निराश हैं और ऐसा सोच रहे हैं कि सबकुछ यहीं खत्म हो गया है। यह तो बस शुरुआत है। उन्होंने बताया कि कई शहरों में आज प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, साथ ही गंदगी और प्रदूषण न फैलने दें। मंच संचालन डॉ. जसमेर सिंह व डॉ. सुधा ने किया।

वीडियो प्रतियोगिता में करण रहा प्रथम

प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में पौधे व पक्षियों के घोंसले दिए गए। उन्होंने बताया कि वीडियो प्रतियोगिता में करण शेखावत प्रथम, स्वाती द्वितीय, वंश और रूबी तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में जसबीर प्रथम, सिमरन द्वितीय, रिया तृतीय, साहिल और अभिलेश को सांत्वना पुरस्कार मिला। उन्होंने बताया कि स्लोगन लेखन में कोमल प्रथम, मुकुल द्वितीय, एमकेजेके कॉलेज की छात्रा मुस्कान तृतीय, स्वीटी और ललित को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तन्नु प्रथम, शमशेर सिंह द्वितीय, हर्ष हुड्डा तीसरे, प्रियंका अहलावत और यशपाल को सांत्वना पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर डॉ. सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे

इस अवसर पर डॉ. शबनम राठी, डॉ. रमेश डबास, डॉ. सुभाष धतरवाल, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. सरोज बाला, डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रदीप बल्हारा, डॉ. अनिल, डॉ. सुधा, डॉ. शमशेर सिंह धनखड़, डॉ. जोगेंद्र दहिया, डॉ. मीनल मलिक, डॉ. कुसुम, डॉ. अमिता सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल