World Environment Day: लुवास के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रयास के लिए किया प्रोत्साहित

0
69
पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते विशेषज्ञ।
पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते विशेषज्ञ।
  • विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

Aaj Samaj (आज समाज), World Environment Day: लुवास के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रयास के लिए किया प्रोत्साहितनीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. (डॉ) विनोद वर्मा के निर्देशानुसार, हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र, महेंद्रगढ़ व पशु रोग जांच लैब नारनौल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई ।

पर्यावरण दिवस पर लुवास यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार ने लुवास के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूकता करने के प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया। वैज्ञानिकों द्वारा जलवायु परिवर्तन के चलते प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण में शामिल होने का आवाहन किया गया । इसके साथ ही प्लास्टिक की न्यूनतम प्रयोग की भी शपथ ली गई ।

हमारा पर्यावरण स्वस्थ नही हैं तो धरती पर जीवन संभव नहीं

वैज्ञानिकों ने लैब में आये पशुपालकों को बताया की यदि गर्मियों में पानी की छबील लगायें तो भी प्लास्टिक के गिलास की बजाय कांच या स्टील के गिलास का प्रयोग करें व कूड़े का निस्तारण भी करें। पर्यावरण दिवस पर डॉ. देवेन्द्र सिंह वैज्ञानिक, डॉ. ज्योति शुन्थवाल, विज्ञानी, डॉ. मधु सूदन गुरे पशु चिकित्सक उपस्थित भी रहे । डॉ. ज्योति शुन्थवाल ने बताया की पर्यावरण हमारे अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर हैं। अगर हमारा पर्यावरण स्वस्थ नही हैं तो धरती पर जीवन संभव नहीं हैं । विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा जिसका परिणाम हम इस समय हमारे देश में बढती हीट वेव के जरिये देख पा रहे हैं ।

हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहे इसके लिए जरूरी हैं हम सब मिलकर इसे बचाए। अधिक से अधिक पेड़ लगायें । जंगलों को बचाएं, पानी को व्यर्थ ना बहाए, आसपास के वातावरण को प्रदूषित ना करें। पशु चिकित्सा से जुड़े होने के नाते हमारा ये खास फर्ज बनता हैं की हम मनुष्यों के साथ-साथ पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जन्तुओ की रक्षा करें व पर्यावरण का संतुलन बनायें रखे और ये शपथ ले की अधिक से अधिक पेड़ लगायेंगे व उनकी रक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook