World Environment Day : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

0
211
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस 
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस 

Aaj Samaj (आज समाज), World Environment Day, करनाल, 6जून, इशिका ठाकुर:

करनाल बस स्टैंड के नजदीक बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जसबीर कौर ने शिरकत की।

पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मनाया जाता है पर्यावरण दिवस

इस अवसर पर सीजेएम ने बताया कि आज के औद्योगिकीकरण के दौर में पर्यावरण के बारे में सोचना बेहद जरूरी है। क्योंकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की वजह से पर्यावरण को पिछले कुछ दशकों में काफी नुकसान हुआ है। इसकी वजह से अब दुनियाभर के इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प देने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

इसी अवसर पर आज हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड करनाल की सहायता से एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग दीपक, सहायक पर्यावरण इंजीनियर हार्दिक एवं प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल मोहन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Farmers Protested : शाहबाद में किसानों ने सूरजमुखी की फसल की खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर किया हाईवे जाम

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : योग का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ.अमित पुंज

Connect With Us: Twitter Facebook