World Entrepreneurship Day : चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह पानीपत में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप डे मनाया

0
175
World Entrepreneurship Day
World Entrepreneurship Day
Aaj Samaj (आज समाज),World Entrepreneurship Day,पानीपत : शनिवार को चौधरी देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह पानीपत में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप डे मनाया गया। जिसके अंतर्गत उद्यमिता दिवस से संबंधित एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मैडम सुमेधा आइसीआइसीआइ एडवाइजर प्रूडेंशियल उपस्थित हुए व उनके साथ आए आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल के ब्रांच हेड आयुष राठी, एजेंसी मैनेजर एजेंसी मेंबर गौतम राजपाल ने प्रोग्राम में छात्राओ को इंश्योरेंस की फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। सबकी भलाई और कमाई के लिए छात्राओ को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का इंचार्ज प्रिंसिपल डॉक्टर सुमन लता ने बुके देकर स्वागत किया। उधमिता से संबंधित छात्राओं को शपथ दिलाई गई।

अपनी स्किल का प्रयोग करके स्वयं रोजगार के अवसर का प्रयोग करना चाहिए

इस अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पानीपत से एडवाइजर सुमेधा ने छात्राओं को फाइनेंशियल प्लानिंग की जागरूकता के बारे में व्याख्यान दिया। आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल पानीपत से आयुष राठी ने छात्राओं को इंश्योरेंस के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया और इसकी फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में बताया आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल पानीपत से गौतम राजपाल ने बताया कि किस प्रकार से फैमिली मेंबर को रिस्क का सामना करना पड़ता है विभिन्न रिस्क के लिए विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस करवाए जा सकते हैं और इंश्योरेंस की लिमिट इंटरेस्ट रेट और फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर उर्मिला ने मंच का संचालन किया और छात्राओं को जानकारी दी कि उन्हें अपनी स्किल का प्रयोग करके स्वयं रोजगार के अवसर का प्रयोग करना चाहिए।

कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो चुकी

छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो चुकी। इस वजह से रोजगार की काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि खुद का रोजगार शुरू करके रोजगार देने वाले बनना चाहिए न कि रोजगार पाने वाला। उद्यमिता इसके लिए प्रथम कदम कारगर कदम साबित हो सकता है। जिसके लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है तो बैंकिंग का उद्यमियों को वित्त देने के लिए क्या रोल है, इस संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिया असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्ति असिस्टेंट प्रोफेसर काजल और कुमारी तनु ने सहयोग किया।