World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

0
189
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित में प्रतिभागियों को संबोधित करते डॉ. संजय सेन गुप्ता
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित में प्रतिभागियों को संबोधित करते डॉ. संजय सेन गुप्ता

Aaj Samaj, (आज समाज),World Earth Day,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के साझा प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में एनआईएससीएआईआर, सीएसआईआर के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संजय सेन गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश ने कहा कि यह आयोजन जी20 से जुड़ें विभिन्न विषयों के संदर्भ में जारी जागरूकता हेतु पहल का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य हमारे ग्रह की रक्षा और जलवायु परिवर्तन से निपटने की आवश्यकता के विषय में विमर्श को बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरूआत में पर्यावरण अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोना शर्मा ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर्यावरण और मानव समाज दोनों को प्रभावित करते हैं। इन पर्यावरणीय प्रभावों से भोजन और पानी की कमी, प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोगों का विस्थापन और संक्रामक रोगों के वितरण में परिवर्तन जैसे सामाजिक और आर्थिक परिणाम हो सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. संजय सेन गुप्ता ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन साक्ष्य एवं कारण पर अपना व्याख्यान देते हुए वैश्विक जलवायु परिवर्तन के पीछे वैज्ञानिक प्रमाणों का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया और जलवायु परिवर्तन के विभिन्न कारकों पर चर्चा की। उन्होंने मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के परिणाम जटिल और परस्पर जुड़े हुए हैं इसलिए इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्रवाई करना और हमारे ग्रह को और नुकसान को रोकने के लिए स्थायी प्रथाओं को अपनाना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जी20 पहलों और स्थिरता को बढ़ावा देने में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के आयोजन में विभागीय सदस्य डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. अनूप यादव, डॉ. भूपिंद्र प्रताप, डॉ. दुष्यंत, डॉ. मनोज कुमार और डॉ. कल्प भूषण सहित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विक्रम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp : गुढ़ा व मांडोला में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें :Raids on Godowns : सीएम फ्लाइंग ने गांव सेहलंग व पाथेड़ा में 2 गोदामों पर की छापेमारी

Connect With  Us: Twitter Facebook