World Cup final game Shefali made history in 16 years and 40 days: 16 साल 40 दिन में वर्ल्ड कप फाइनल खेल शेफाली ने रचा इतिहास

0
318

मेलबर्न। भारतीय महिला टीम की सदस्य शेफाली वर्मा किसी भी फॉर्मेट (टी-20 और वनडे) में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बनीं। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड के फाइनल में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। फाइनल खेल रही शेफाली की उम्र 16 साल 40 दिन है। इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं। उन्होंने 2013 में 17 साल 45 दिन की उम्र में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल में खेला था।
शेफाली आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। वे भारतीय पारी की तीसरी गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मेगन शूट ने विकेटकीपर एलिसा हिली के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले, इस भारतीय बल्लेबाज ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप के 4 मैच में 161 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने उन्होंने दो मैच में 47 और 46 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वे एक बार भी पचास का आंकड़ा नहीं पार कर पाईं।
टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज
इस प्रदर्शन का उन्हें टी-20 रैंकिंग में फायदा मिला और वे इस फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बनीं। उन्होंने सबसे कम 18 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस भारतीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसकाया था। उनकी इन पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचीं।