World Cup 2023 Update: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच जारी, भारत के 15 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन

0
385
World Cup 2023 Update
फाइनल मुकाबला जारी, रोहित और कोहली क्रीज पर

Aaj Samaj (आज समाज), World Cup 2023 Update, अहमदाबाद: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो गया है। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

रोहित शर्मा की भी आक्रामक शुरुआत

ओपनर शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराया। स्टार्क ने गिल को तीसरी बार आउट किया है। कोहली ने स्टार्क की बॉल पर लगातार 3 चौके जड़े हैं। रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की। पहले ओवर में उन्होंने दो चौके लगाने के बाद दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया। वह 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। रोहित लगातार दूसरे मुकाबले में 47 के स्कोर पर आउट हुए।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.