Aaj Samaj (आज समाज), World Cup 2023 Final, नई दिल्ली: विश्व भर के क्रिकेट फैन्स के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि आज वर्ल्ड कप का महामुकाबला हो रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए तो यह मौका इसलिए बेहद खास है, क्योंकि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। विश्व कप को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है और अहम पदों पर बैठे राजनेता भी भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में भस्म आरती कर बाबा से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई है।

  • जानिए किस नेता ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री व आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छी फार्म में हैं, एक जो जीतने वाली स्प्रिट है वो उनमें है। देश भर के नागरिक विश्वास करते हैं कि आज उनकी परफार्मेंस रहे और वह वर्ल्ड कर जीत कर आएं।

कनार्टक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, कर्नाटक सरकार की तरफ से मैं भारतीय खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि वो वर्ल्ड कप जीतें और देश को सम्मान दिलाएं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है। मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी.

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी

एआईएमआईएम ने कहा, फाइनल में आना ही बहुत बड़ी बात है और हमें पूरा यकीन है कि हमारी टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगी। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं। उन्होंने कहा, ये जैसे पिछले 10 मैच में खेले हैं अगर वह वैसे खेलेंगे तो वह यह वर्ल्ड कप जीत लेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook