World Consumer Day
आज समाज डिजिटल, तोशाम
खाद्य आपूर्ति नागरिक उपभोक्ता मामले को लेकर विभाग द्वारा तोशाम कार्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक पवन कुमार ने इस मौके पर पहुंचे सभी आमंत्रित वक्ताओं का स्वागत किया।
उपमंडल कार्यालय परिसर में स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बार एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाका, पूर्व जिला पार्षद एडवोकेट सत्यवान श्योराण, वीरेंद्र संडवा, बार एसोसिएशन तोशाम के पूर्व प्रधान एडवोकेट जितेंद्र चहल आदि ने कहा कि उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तुएं खरीदी।
World Consumer Day
ग्राहक के रूप में अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठाएं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर चीज को जांच परख कर प्रमाणित सामान उचित रेट के हिसाब से खरीदें और दुकानदार से उस सामान की रसीद अवश्य लें। वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्या के समाधान के लिए अपने अधिकारों के लिए उपभोक्ता फोरम में शिकायत करके न्याय पा सकता है।
वीरेंद्र संडवा डिजिटल वित्तिय व्यवस्था के चलते बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर बेहद सतर्कता बरते जाने के सुझाव भी दिए गए।
World Consumer Day
उन्होंने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 की थीम फेयर डिजिटल फाइनेंस को लेकर बोलते हुए इसके लाभ बताने के साथ-साथ इसके माध्यम से बढ़ रहे साइबर क्राइम से बचने के लिए आवश्यक सुझाव सांझा किए।
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक पवन कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अनेक सराहनीय कदम उठाए हैं। लाभार्थी उपभोक्ताओं को उसका अधिकार मिले तथा उसमें कहीं भी कोताही न हो इसके लिए सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है। निरीक्षक पवन कुमार ने अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा।
World Consumer Day
उन्होंने उपभोक्ताओ को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को जीवन तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं से सुरक्षा का अधिकार, वस्तुओं की गुणवत्ता, मात्रा, क्षमता, शुद्धता, मानक और मूल्य के बारे सूचित किए जाने का अधिकार, उचित मूल्य पर संतोषजनक गुणवत्ता वाली वस्तुएं तथा सेवाओं का चयन करने का अधिकार तथा उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार आदि अधिकार प्राप्त हैं।
इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय से एएसआर सुनीता देवी, सुमित कुमार के अलावा संजय झुल्ली, सोनू भारीवास, प्रवीण, बजरंग, अंजू तोशाम, राकेश शर्मा राजेन्द्र थिलोड आदि डिपोहोल्डर उपस्थित रहे।
World Consumer Day
Read Also : Statement Of CM During Budget Session इन्हांसमैंट राशि को ठीक करवाया जाएगा : मनोहर लाल
Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह
Connect With Us : Twitter Facebook