नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 43वीं एजीएम आज हुई जिसमें मुकेश अंबानी ने 5जी को भारत में शुरू करने की घोषणा की। एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो आने वाले तीन सालों में 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जियो ने संपूर्ण 5जी तकनीक विकसित कर ली है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5 जी सर्विस देगा। उन्होंने आगे का कि जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगेइसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक यह तकनीक तैयार कर ली जाएगी। अंबानी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों इससे मुक्ति मिले और उन्हें सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराए जाएं। उन्होंने बताया कि गूगल के साथ मिलकर एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 4जी और 5 जी स्मार्टफोन बनाएंगे। बता दें आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने 26 लाख विश्व के शेयरहोल्डर को संबोधित किया। उन्होंने वर्चअल आॅलाइन एजीएम में भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, जापान, हांगकांग आदि देशों में अपने शेयर होल्डर्स को संबोधित किया।
जियो प्लैटफॉर्म में गूगल 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। मुकेश अंबानी ने निवेशकों का स्वागत किया। मुकेश अंबानी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रिलायंस अब सच्चे मायनों में कर्जमुक्त कंपनी बन गई है। इस लक्ष्य को मार्च 2021 की डेडलाइन से पहले ही हासिल कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट जियो, रिटेल और ओटूसी के लिए ग्रोथ प्लान में मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जियो प्लैटफॉर्म में गूगल 7.7% हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि गूगल के निवेश के साथ ही जियो प्लैटफॉर्म्स के लिए पूंजी जुटाने का काम पूरा हो गया है।