World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप

0
263
गुरु नानक मिशन हॉस्पिटल ढाहा कलेरा में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए प्रवासी अजमेर सिंह तथा मैनेजमेंट बोर्ड के प्रतिनिधि
गुरु नानक मिशन हॉस्पिटल ढाहा कलेरा में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए प्रवासी अजमेर सिंह तथा मैनेजमेंट बोर्ड के प्रतिनिधि
  • 125 मरीजों की हुईं जांच

Aaj Samaj (आज समाज), World Cancer Day,नवांशहर,जगदीश : गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया l कैंप में डॉक्टर नवदीप सिंह, मौके पर उन्होंने महिला ब्रेस्ट कैंसर तथा पुरुषों में मुंह के कैंसर की रोकथाम कैसे हो इस संबंधी भी जानकारी प्रदान की l इस मौके पर मरीजों को सा सी ई ए टेस्ट करवाने में आने वाले खर्च पर 50 पीस थी रियायत भी प्रदान की गई l कैंप में शुगर तथा थायराइड बीमारी से पीरियड मरीजों की भी फ्री जांच की गई तथा मुफ्त दवाइयां प्रदान की गई l

कैंप का उद्घाटन गुरु नानक मिशन मेडिकल हॉस्पिटल ट्रस्ट के प्रवासी सदस्य अजमेर सिंह ने किया l इस मौके पर प्रवासी अजमेर सिंह का सम्मान भी किया गया l कैंप पादरा जनता को सुहूलियत प्रदान करने वालों में ट्रस्ट के महासचिव कुलविंदर सिंह ढाहा, अमरजीत सिंह, दर्शन सिंह महल, जगजीत सिंह सोढ़ी, डॉ विवेक गुंबर, डॉ रविंदर खजुरिया, बलविंदर सिंह, मनीष ढिल्लों, योगा सिंह माजूद रहे l

यह भी पढ़ें  : Burglary Staff Team of Karnal Police : करनाल पुलिस की बर्गलरी स्टाफ टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook