World Cancer Day 2022 विश्व कैंसर दिवस पर डॉक्टरों ने फैलायी कैंसर के प्रति जागरूकता 

0
905
World Cancer Day 2022
संजीव कौशिक, रोहतक:
World Cancer Day 2022 पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों की ओर से कार्यकारी विभागाध्यक्ष डॉ. सविता सिंघल के दिशा-निर्देशन में शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस पर ओपीडी में आए मरीजों और परिजनों को ब्रेस्ट कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर के बारे में पोस्टरों व व्याख्यान के माध्यम से जागरूक किया।

कैंसर के प्रति जागरूकता हमारा मिशन (Cancer Awareness In Hindi)

जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दते हुए डॉ. सविता सिंघल ने बताया कि उनके विभाग का प्रयास रहता है कि हर वर्ष इस दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों को महिलाओं में होने वाले कैंसर के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने मरीजों को बताया कि महिलाओं में अधिकतर बच्चेदानी का, सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर होता है। डॉ. मीनाक्षी चौहान ने मरीजों को बताया कि किस प्रकार से कैंसर की पहचान की जाए और उसकी कहां व कैसे जांच करवाएं।

टीकाकरण की जानकारी भी दी (World Cancer Day )

World Cancer Day 2022

डॉ. कृष्णा ने बडे ही सरल शब्दों में इस टीकाकरण के विषय में सबको परिचित कराया। डॉ. वंदना ने बताया कि यदि छाती में कोई गांठ हो, सूजन आ गई हो, त्वचा में कोई बदलाव आया हो तो यह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। डॉ. नीतू ने कहा कि यदि सफेद पानी आता हो, महावारी बंद होने के बाद भी खून आए या ज्यादा महावारी आए तो यह बच्चेदान या बच्चेदानी के मुहाने का कैंसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि पीजीआईएमएस में महिलाओं के कैंसर की जांच के लिए हर गुरुवार को ओपीडी में विशेष क्लीनिक चलाया जाता है।

कैंसर को हराने का प्रण लिया (World Cancer Day 2022)

डॉ. वाणी मल्होत्रा ने कहा कि आज हम सभी को यहां से प्रण लेकर जाना है कि हम इस कैंसर को समय पर जांच कराकर हराकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जन-जन को लक्षणों की पहचान पहुंचाना है, कैंसर को हराना है। डॉ. वाणी ने कहा कि हमें 21 वर्ष की उम्र के बाद हमें बच्चेदानी के पानी की जांच करवानी चाहिए जोकि पीजीआईएमएस में मुफ्त की जाती है। इस अवसर पर डॉ. रूपा, डॉ. रितू, डॉ. दीप्ति, डॉ. श्वेता सहित विभाग की सभी चिकित्सक और पीजी छात्राएं उपस्थित थीं।