Aaj Samaj (आज समाज),World Breastfeeding Week ,पानीपत : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर की विभाग की सुपरवाइजर, सीडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ परमिंदर कौर ने कहा कि इस बार का विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम स्तनपान को सक्षम बनाना और कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना है। उन्होंने बताया कि यह स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक खंड स्तर पर अनेक कार्यक्रम करके मनाया जायेगा।
- जिला सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन
- खंड स्तर पर सप्ताह भर होंगे कार्यक्रम आयोजित
- वीडियो के माध्यम से महिलाओं को किया जाएगा जागरूक
दूध पिलाने वाली माता के पोषण का ध्यान रखे
उन्होंने बताया कि माता को स्तनपान कराने के लिए पर्याप्त समय और समर्थन की आवश्यकता होती है। विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य 6 माह तक केवल स्तनपान एवं 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखने के महत्व के बारे में समुदाय में जागरूकता लाना एवं इसके बारे में जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर खंड स्तर पर बैठकों का आयोजन करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक्सप्रेस्ड ब्रेस्ट मिल्क के बारे में बताएं। गांव स्तर पर परामर्श सत्र आयोजित करें। दूध पिलाने वाली माता के पोषण का ध्यान रखे व उनके कार्यों व गतिविधियों में शामिल हो, बच्चे को बीमारी के दौरान स्तनपान कराना सुनिश्चित करें।
आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का नियमित सेवन करने की सलाह दें
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में आयरन फोलिक एसिड टेबलेट का नियमित सेवन करने की सलाह दें। पौष्टिक भोजन में नियमित रूप से ज्वार- बाजरा को मिलेट से बने भोजन को शामिल करने के लिए माताओं और उनके परिवार के सदस्यों को सलाह दें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत खंड स्कूल स्तर पर पोस्टर मेकिंग,स्लोगन प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, आंगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता बैठक का आयोजन किया जायेगा बैठक के दौरान महिलाओं को एक्सप्रेस्ड ब्रेस्ट मिल्क के बारे में जानकारी दें।
हस्ताक्षर अभियान चलाएं
उन्होने बताया कि स्तनपान सप्ताह में महिलाओं को वीडियो के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करें। खंड स्तर पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं का सहयोग करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएं। अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान के लिए भागीदारी दें। उन्होंने बताया कि स्तनपान सप्ताह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न संस्थानों जिसमें पंचायत कार्यालय, प्रसव स्थल व समुदाय में शिशुओं को जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत कराने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक करें व अभियान का हिस्सा बनाएं। इस मौके पर सीडीपीओ रजनी गुप्ता, डीसीपीओ निधि गुप्ता, मोनू त्यागी के अलावा हिमानी एनजीओ से सुधा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।