नई दिल्ली। एशियाई रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने यहां कड़े मुकाबले में चीन के चिना झिहाओ को हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ चीन के मुक्केबाज का चेहरा लहूलुहान हो गया। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर कड़े प्रहार नहीं कर सके और जजों ने कविंदर के पक्ष में 3-2 से फैसला दिया। इससे पहले दूसरे वरीय और एशियाई चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) दमदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।